बकाया 50 रुपये मांगने पर गर्म अंडा चेहरे पर फेंका, रॉड से पीट किया जख्मी

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत कामदेव बिगहा गांव में किराना एवं अंडे का कारोबार करने वाले एक व्यवसायी परिवार पर रंगदारों ने कहर बरपाया. बकाया रुपये मांगने पर चार रंगदारों ने अंडा विक्रेता विक्की कुमार उसके पिता किराना दुकानदार वीरेंद्र कुमार और मां रजमंती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 3:42 AM
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत कामदेव बिगहा गांव में किराना एवं अंडे का कारोबार करने वाले एक व्यवसायी परिवार पर रंगदारों ने कहर बरपाया. बकाया रुपये मांगने पर चार रंगदारों ने अंडा विक्रेता विक्की कुमार उसके पिता किराना दुकानदार वीरेंद्र कुमार और मां रजमंती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना शनिवार की रात 8:30 बजे की बतायी जाती है.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. गंभीर हालत में उक्त महिला को पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस संबंध में दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद के बयान पर गांव के ही भूंडा उर्फ देवेंद्र कुमार समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचक का आरोप है कि उसके किराना दुकान के आगे उसका बेटा विक्की अंडा बेचता है. शनिवार की रात 8:30 बजे भूंडा नामक युवक उसकी दुकान पर आया और छह अंडे का पोच बनाने के लिए बोला, जब उसके बेटे ने पूर्व का बकाया 50 रुपये की मांग की तो पोच बनाकर देने के बाद सभी पैसे देने की बात कही. युवक ने जब अंडा बनाकर दिया और पैसे की मांग की तो उक्त अभियुक्त गाली-गलौज करने लगा और गर्म अंडे का पोच उसके लड़के के मुंह पर फेंक दिया. धमकी देकर वहां से गया और अपने तीन अन्य साथियों को बुलाकर ले आया. लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की और अंडा बिक्री का 540 रुपये लूट लिये. सूचक का यह भी कहना है कि जब वह अपने बेटे को बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. हल्ला सुनकर उनकी पत्नी रजमंती देवी अपने बेटे को बचाने आयी तो अभियुक्तों ने उनके साथ भी बदसलूकी कर पिटाई की.
हल्ला होने पर गांव के लोग जुटे तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर सभी अभियुक्त फरार हो गये.
विभिन्न वारदातों में 11 घायल
जहानाबाद सदर. जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग वारदातों में 11 व्यक्ति घायल हो गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना में नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा के भूषण पासवान, कामदेव बिगहा के देवेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद एवं रजमंती देवी घायल हो गयी. वहीं सड़क दुर्घटना में नगर थाना क्षेत्र के कनौदी के रामप्रवेश सिंह एवं पवन कुमार, काको थाना क्षेत्र के नरमा के सुरेंद्र प्रसाद एवं प्रमोद कुमार, काजीसराय के मनी कुमार, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धनकौल निवासी रजंती कुमारी तथा परसबिगहा थाना क्षेत्र के शकुरगंज निवासी सोनू घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version