19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर के धक्के से खलासी की मौत

बैक हो रहे एक डंपर में दूसरे डंपर ने मारी टक्कर पटना-गया मुख्य मार्ग के वाणावर मोड़ स्थित पुल के समीप हुआ हादसा मखदुमपुर : पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के वाणावर मोड़ के स्थित पुल के समीप दो डंपरों की टक्कर में खलासी की मौत हो गयी, जबकि चालक बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के […]

बैक हो रहे एक डंपर में दूसरे डंपर ने मारी टक्कर

पटना-गया मुख्य मार्ग के वाणावर मोड़ स्थित पुल के समीप हुआ हादसा
मखदुमपुर : पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के वाणावर मोड़ के स्थित पुल के समीप दो डंपरों की टक्कर में खलासी की मौत हो गयी, जबकि चालक बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पटना-गया एनएच के वाणावर मोड़ के स्थित पुल के समीप संचालित गैरेज से एक डंपर को मिस्त्री से बनवाकर सड़क पर निकल रहा था. डंपर का खलासी उसको बैक करा रहा था तभी पटना की ओर से आ रहे दूसरे डंपर ने खलासी को धक्का देते हुए निकल रही गाड़ी में ठोकर मार दिया. इससे खलासी और चालाक बुरी तरह घायल हो गये. गैरेज के कर्मियों के सहयोग से घायल चालक और खलासी को इलाज के लिये स्थानीय सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
पटना जाने की क्रम में रास्ते में ही खलासी की मौत हो गयी. मृतक खलासी बिट्टू यादव (30 वर्ष) गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव का निवासी था. वहीं चालक भी उसी गांव का रहनेवाला मुकेश यादव बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जानकारी ली और दुर्घटना में शामिल वाहन को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से होता है हादसा
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से आये दिन हादसे हो रहे हैं. चालक सड़क किनारे वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं, जिससे सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को हादसे का शिकार होना पड़ता है. प्रखंड क्षेत्र के सेरथुआ बाजार से लेकर उमता, धरनई सीमा तक जगह-जगह सड़क किनारे वाहन रहते हैं. स्थानीय पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं करने से वाहन चालकों का हौसला बढ़ा रहता है. मंगलवार की रात भी सड़क किनारे खड़े वाहन को बैक करने के दौरान यह हादसा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें