उचक्कों ने एटीएम से उड़ाये 40 हजार रुपये

काको : पाली थाना क्षेत्र के तिसकुरवा गांव निवासी संजय यादव के खाते से उचक्कों द्वारा एटीएम के माध्यम से 40 हजार रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि काको बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गया था. एटीएम में कार्ड डालकर रुपये निकालने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:50 AM

काको : पाली थाना क्षेत्र के तिसकुरवा गांव निवासी संजय यादव के खाते से उचक्कों द्वारा एटीएम के माध्यम से 40 हजार रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि काको बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गया था. एटीएम में कार्ड डालकर रुपये निकालने की प्रक्रिया पूर्ण किया, लेकिन कुछ समय तक जब रुपये नहीं निकले तो वह एटीएम से बाहर निकल गया. इसके बाद उसके पीछे रहा एक युवक एटीएम में गया.

संजय एटीएम से हटकर कुछ ही दूर आगे बाजार की ओर गया था कि उनके मोबाइल पर रुपये निकालने का मैसेज आया. मैसेज को देखकर वह भौंचक्का रह गया और दौड़ते हुए एटीएम के पास पहुंचा, लेकिन तब तक वहां कोई नहीं था. इसकी जानकारी उसने तत्काल शाखा प्रबंधक को दी. शाखा प्रबंधक ने उन्हें तत्काल हेल्पलाइन को सूचित करते हुए एटीएम ब्लॉक कराने का निर्देश दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं मिली है, अगर उनके पास शिकायती आवेदन आती है तो वह कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version