पीली कोठी के समीप से व्यवसायी की बाइक चोरी
जहानाबाद : शहर के पीली कोठी के समीप संचालित एक मार्केट के पास से वाहन चोरों ने एक व्यवसायी की मोटरसाइकिल उड़ा ली. घटना बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे हुई. बताया गया है कि मलहचक निवासी व्यवसायी अरुण कुमार का पुत्र पिंटू कुमार अपनी बाइक से सामान खरीदने के लिए मार्केट गया था. उसने […]
जहानाबाद : शहर के पीली कोठी के समीप संचालित एक मार्केट के पास से वाहन चोरों ने एक व्यवसायी की मोटरसाइकिल उड़ा ली. घटना बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे हुई. बताया गया है कि मलहचक निवासी व्यवसायी अरुण कुमार का पुत्र पिंटू कुमार अपनी बाइक से सामान खरीदने के लिए मार्केट गया था. उसने अपनी बाइक मार्केट के बाहर खड़ी की थी. इसी बीच उसकी गाड़ी गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद बाइक का पता नहीं चला, तब इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.