सीओ का दावा, प्रखंड परिसर में पेयजल संकट नहीं
Advertisement
प्रखंड परिसर में नहीं है पीने के पानी की व्यवस्था
सीओ का दावा, प्रखंड परिसर में पेयजल संकट नहीं प्यास बुझाने के लिए होटल का लोग ले रहे सहारा जहानाबाद सदर : भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. घर से रोड पर निकलते ही लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. वैसी स्थिति में लोग प्यास बुझाने के लिए पानी का सहारा लेते हैं. वहीं […]
प्यास बुझाने के लिए होटल का लोग ले रहे सहारा
जहानाबाद सदर : भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. घर से रोड पर निकलते ही लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. वैसी स्थिति में लोग प्यास बुझाने के लिए पानी का सहारा लेते हैं. वहीं जहानाबाद प्रखंड कार्यालय में पेयजल संकट से आमलोग बेहाल हैं. प्रखंड मुख्यालय में काम करने के लिए सैकड़ों लोग रोजाना आते हैं. प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पीडीएस कार्यालय से लेकर आरटीपीएस केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. आरटीपीएस केंद्र पर आवेदन जमा करने के लिए लोगों को लाइन में भी लगना पड़ता है. ऐसी हालत में भीषण गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए चापाकल का सहारा लेना पड़ता है. हालांकि परिसर में दो चापाकल लगी है
लेकिन एक ही चापाकल कारगर है. जिस पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. भीड़ के कारण लोग प्यास बुझाने के लिए आसपास के होटलों का सहारा लेते हैं. प्रखंड परिसर में ही सिविल सर्जन कार्यालय है जिसके कारण एक चापाकल से लोगों का काम नहीं चलता है. खुले आसमान में चापाकल रहने के कारण तथा चापाकल पर लगी भीड़ से बचने के लिए अधिकांशत: लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए होटल का ही सहारा लेते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड परिसर में दो चापाकल है. दोनों चालू हो गया है. भीड़ के कारण भले की लोगों को परेशानी होती है लेकिन परिसर में पेयजल संकट नहीं है.
सुनील कुमार शाह, सीओ, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement