टैंकलॉरी की ठोकर से वृद्ध की मौत, जाम की सड़क
लोगों की मारपीट से खलासी गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर मखदुमपुर : पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप रविवार की रात एक अनियंत्रित टैंकलॉरी ने बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक नेर गांव निवासी रामस्वरूप मांझी उम्र 62 वर्ष बताया जाता है. घटना से गुस्साए […]
लोगों की मारपीट से खलासी गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर
मखदुमपुर : पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप रविवार की रात एक अनियंत्रित टैंकलॉरी ने बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक नेर गांव निवासी रामस्वरूप मांझी उम्र 62 वर्ष बताया जाता है. घटना से गुस्साए लोगों ने टैंकलॉरी के खलासी की पिटाई कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया एवं पटना -गया राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात नेर गांव निवासी राम स्वरूप मांझी घर से खाना खाकर गांव के बगीचे में आम की पहरेदारी करने जा रहे थे तभी गया की ओर से आ रहे एक टैंकलॉरी ने सड़क किनारे लगे हाइवा ट्रक में धक्का देते हुए उसे कुचल दिया,
जिससे वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने टैंक लोरी के खलासी उत्तरप्रदेश के शाहपुर गांव निवासी बल्ला कुमार को जमकर पीटा. घायल खलासी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया.
इस दौरान ग्रामीणों ने दो घंटे सड़क जाम कर दी. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और सीओ निरंजन कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. सीओ ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये हैं. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी कुंती देवी के बयान पर टैंकलॉरी के चालक पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.