सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक कर प्रमुख समस्याओं पर की चर्चा
स्थानीय सांसद की कार्यशैली पर जताया आक्रोश
जहानाबाद नगर : राजाबाजार बाजार समिति प्रांगण में जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया. साथ ही स्थानीय सांसद की कार्यशैली आक्रोश व्यक्त करते हुए सांसद विकास मद में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया. बैठक में यह बताया गया कि फिदा हुसैन नाला, हिंदुस्तान मेडिकल के पीछे वाली गली, घोसी रोड से शांतिकुंज पब्लिक स्कूल तक पीसीसी जैसे कई योजनाएं हैं, जो उद्घाटन से पहले ही खत्म हो गया है. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से राजाबाजार रेलवे अंडर पास को लेकर जनता संघर्षरत रही है. चुनाव के समय तो इस संबंध में वादें किये जाते हैं लेकिन उन वादों पर कभी गंभीरता से अमल नहीं किया जाता है.
स्थानीय सांसद द्वारा अंडरपास निर्माण को लेकर एक माह पूर्व ही शिलान्यास का काम किया गया लेकिन अब तक अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू नहीं होना चिंता का विषय है. अगर अंडरपास का निर्माण किसी कारण से अभी संभव नहीं था तो शिलान्यास करने की क्या जरूरत थी. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर अंडरपास निर्माण का कार्य आरंभ नहीं हुआ तो शिलान्यास स्थल पर ही आंदोलन किया जायेगा. बैठक में रंजीत कुमार, विकास शर्मा, अनिल शर्मा, शिवशंकर शर्मा, नवलेश कुमार, चिंटू शर्मा, मंटू शर्मा, अजय कुमार, अमित शर्मा, चंदन कुमार, साकेत शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे.