जहानाबाद : चेहरे को लेकर एनडीए में नहीं है कोई विवाद : रामकृपाल यादव
जहानाबाद : लोकसभा का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी तथा विधानसभा का चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. इसको लेकर एनडीए के घटक दलों में कोई विवाद नहीं है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए गठबंधन मजबूत […]
जहानाबाद : लोकसभा का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी तथा विधानसभा का चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. इसको लेकर एनडीए के घटक दलों में कोई विवाद नहीं है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए गठबंधन मजबूत है तथा घटक दलों के बीच अच्छा तालमेल है. चेहरे को आगे करने को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है. पीएम मोदी ने देशहित में अच्छे काम किये हैं. उनके नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है तथा विश्व पटल में देश का सम्मान बढ़ा है.