जहानाबाद : शहर के आंबेडकर नगर मोहल्ला की निवासी एक नाबालिग लड़की का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता फूला राम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी अभियुक्त उसी मोहल्ले के निवासी बताये गये हैं. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अभियुक्तों ने उनकी बेटी को 29 मई को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है और अपहृता गिरोह
मोबाइल फोन से बात भी करता है. यह भी आरोप लगाया गया है कि उसकी बेटी को बेचने की नीयत से अगवा किया गया है. इस संबंध में नगर थाने में कांड संख्या 453/18 दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के सूचक ने अपहृत अपनी पुत्री को शीघ्र बरामद करने का अनुरोध किया है. इस मामले में अभियुक्त पक्ष की ओर से भी नगर थाने में कांड संख्या 454/18 दर्ज की गयी है. इस प्राथमिकी के सूचक आंबेडकर निवासी लाल बाबू राम है. इनका कहना है कि अपहरण का लगाया गया आरोप गलत है.
प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रथम पक्ष के लोग उनसे रंगदारी की मांग करता है. उसके घर पर जानलेवा हमला कर मारपीट किया गया और परिवार के लोगों को घर से भगा दिया गया जिसके डर से वे लोग अपना घर छोड़कर पटना में एक अपने एक संबंधी के घर में शरण लिये हुए हैं. पुलिस को यह भी सूचित किया है कि उसकी पुत्री बालिग है जिसकी शादी होने वाली थी, जो किसी दूसरे के साथ चली गयी है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. लापता लड़की को बरामद करने और सभी आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है.