रेलवे ट्रैक को जाम कर किया प्रदर्शन
रेलवे लाइन से नहीं हटते कार्यकर्ता तो जा सकती थी कई लोगों की जान जहानाबाद/मखदुमपुर : जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट और मखदुमपुर स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन चलाया. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्लेटफाॅर्म और रेलवे ट्रैक पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कोर्ट हॉल्ट के गेट नंबर 29बी के […]
रेलवे लाइन से नहीं हटते कार्यकर्ता तो जा सकती थी कई लोगों की जान
जहानाबाद/मखदुमपुर : जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट और मखदुमपुर स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन चलाया. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्लेटफाॅर्म और रेलवे ट्रैक पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कोर्ट हॉल्ट के गेट नंबर 29बी के समीप 63245 अप पैसेंजर ट्रेन रोककर कुछ देर के लिए परिचालन बाधित कर दिया. कार्यकर्ता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, डीजल-पेट्रोल की कीमत में कमी करने की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव और
उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल हॉल्ट के प्लेटफाॅर्म नंबर एक और दो पर नारे के साथ प्रदर्शन कर रहा था. इसी बीच पटना से आयी पैसेंजर ट्रेन को आते देख प्रदर्शनकारी अप लाइन पर उतर गये और ट्रैक को जाम कर दिया. अड़ियल रवैये को देखकर चालक ने ट्रेन रोक दी. करीब 10 मिनट तक चक्का जाम करने के बाद प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक से हटे. उनका कहना था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. यदि विशेष राज्य का दर्जा मिला होता तो बिहार का चहुंमुखी विकास होता. कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि किये जाने से छोटे-बड़े वाहन मालिकों के अलावा किसानों को परेशानी हो रही है. नेताओं ने कहा कि सरकारी स्कूलों एवं काॅलेजों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा की कमी है. इंटर के रिजल्ट में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाया गया है.
ट्रेन की रफ्तार देख ट्रैक से भागे प्रदर्शनकारी
इस बीच कोर्ट हॉल्ट के डाउन लाइन पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटी थी. जाप कार्यकर्ता गया से आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोकना चाह रहे थे. ट्रैक पर जमे थे लेकिन ट्रेन की रफ्तार कम नहीं हो रही थी. जब ट्रेन नजदीक पहुंची तो भगदड़ मच गयी. अपनी जान बचाने के लिए कार्यकर्ता भागने लगे. यदि वे नहीं भागते तो कोर्ट हॉल्ट पर बड़ा हादसा हो सकता था. जन अधिकार पार्टी के प्रखंड इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मखदुमपुर स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया. प्रखंड अध्यक्ष जीतन कुमार यादव ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से विकास के मामले में बिहार पिछड़ रहा है. युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारें चुप्पी साधे हैं. यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुई तो 25 जून को सड़क, बाजार से लेकर रेल का चक्का पूरी तरह जाम कर दिया जायेगा. इस मौके पर मनोज विश्वकर्मा, शैलेश कुमार, प्रिंस कुमार, नवीन कुमार नवलेश कुमार, अजीत शर्मा आदि मौजूद थे.