दहेज के लिए युवती की हत्या
मृतका की मां ने कहा पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी विजंती पति करता था पिटाई चार दिनों पूर्व मायके में आकर सुनायी थी व्यथा जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के हसौड़ापर मुहल्ला स्थित ससुराल में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर 25 वर्षीया युवती विजंती देवी की गला दबाकर हत्या कर […]
मृतका की मां ने कहा पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी विजंती
पति करता था पिटाई चार दिनों पूर्व मायके में आकर सुनायी थी व्यथा
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के हसौड़ापर मुहल्ला स्थित ससुराल में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर 25 वर्षीया युवती विजंती देवी की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृत युवती के पिता कल्पा ओपी क्षेत्र के दर्शन बिगहा गांव के निवासी सुरेश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें उसके पति, सास, ननद समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटना सोमवार की दोपहर की है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के संबंध में प्राथमिकी के सूचक ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2013 में हसौड़ापर के निवासी सिकंदर यादव के साथ हुई थी.
उनका कहना है कि उपहार स्वरूप हर तरह के सामान दिये गये थे. इसके बावजूद भी उसकी बेटी की हत्या दहेज की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर कर दी गयी. पोस्टमार्टम रूम के पास मृतका की मांग कांति देवी और ममानी सुगिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उक्त दोनों महिलाओं ने बताया कि ससुराल में उसकी बेटी के साथ दामाद अत्याचार करता था, मारपीट किया करता था. उसका एक महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसका मेरी बेटी विरोध करती थी. इसी कारण से उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती थी. चार दिनों पूर्व भी विजंती अपने मायके में आयी थी और अपनी व्यथा सुनायी थी. सोमवार को मोबाइल से उन्हें सूचना दी गयी
कि उसकी बेटी की मौत हो गयी है. आनन-फानन में वे लोग उसके ससुराल हसौड़ापर पहुंचे तो देखा कि उसकी पुत्री की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है. उसके गर्दन पर काले निशान हैं और कान से खून बहने के दाग थे. महिलाओं ने यह भी बताया कि आरोपित हत्या करने के बाद उसकी बेटी के सभी जेवर एवं कपड़े लेकर घर से फरार हो गये हैं. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. अभी किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.