profilePicture

अतिथि शिक्षकों की अंतिम मेधा सूची में 1443 नाम

आज से शुरू होगा काउंसेलिंगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 3:51 AM

आज से शुरू होगा काउंसेलिंग

जहानाबाद नगर : जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है. इसके लिए मंगलवार को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया. यह सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अलावे मध्य विद्यालय ऊंटा के सूचनापट्टों पर चिपकायी गयी है. साथ ही एनआईसी की वेबसाइट पर भी अपलोड की गयी है. सूची प्रकाशन के बाद बुधवार से काउंसेलिंग का कार्य शुरू होगा. इसके लिए क्रमांक 1 से 100 तक को बुधवार को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है, जबकि 29 जून को क्रमांक 101 से 200 तक के अभ्यर्थी को तथा 30 जून को 201 से अंतिम अभ्यर्थी तक को काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. मध्य विद्यालय ऊंटा में काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है.
इस दौरान मूल प्रमाणपत्रों का मिलान किया जायेगा. काउंसेलिंग के बाद रोस्टर कोटि के अनुसार रिक्त पदों से पांच गुणा अधिक अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जायेगी और उस सूची को संबंधित विद्यालयों में भेजा जायेगा. इस संबंध में डीईओ प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि अंतिम मेधा सूची में अंग्रेजी विषय में 277, जूलॉजी में 320, बॉटनी में 152, गणित में 299, फिजिक्स में 172 और केमिस्ट्री में 213 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version