सरकार ने गरीबों और मजदूरों का मारा हक

भाकपा माले का पिंजौरा में जनाधिकार सम्मेलन संपन्न जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड अंतर्गत पिंजैारा में भाकपा-माले का पंचायत स्तरीय जन अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया. भाजपा भगाओ, बिहार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी नेता बैजनाथ प्रसाद ने की. इस मौके पर जिला कमेटी के वसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 4:32 AM

भाकपा माले का पिंजौरा में जनाधिकार सम्मेलन संपन्न

जहानाबाद : जिले के काको प्रखंड अंतर्गत पिंजैारा में भाकपा-माले का पंचायत स्तरीय जन अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया. भाजपा भगाओ, बिहार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी नेता बैजनाथ प्रसाद ने की. इस मौके पर जिला कमेटी के वसी अहमद ने लोगों को कहा कि हालिया सरकार में करोड़ों नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. विदेशों से काला धन लाकर प्रत्येक परिवार के खाते में 15-15 लाख रुपये देने का वादा करने वाली सरकार में गरीब भुखमरी के कगार पर हैं.
अच्छे दिन लाने के वादा करने वाली सरकार जुमलेबाजी की सरकार निकली. उन्होंने सम्मेलन में भाजपा को भगाने और बिहार को बचाने के लिए अल्पसंख्यक मजदूर, किसान को गोलबंद होने का आह्वान किया. राज्य कमेटी सदस्य रामबली यादव ने कहा कि भाजपा के खिलाफ मिले जनादेश का गला घोंटा गया है. जनता आने वाले दिनों में जदयू को सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने राशन-केरोसिन से भी गरीबों को वंचित कर दिया है. सम्मेलन में विनोद कुमार भारती, भरत प्रसाद, सत्येंद्र रविदास, श्याम पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version