203 लोगों को पांच करोड़ ऋण बांटा
जहानाबाद : बैंक से लिये गये ऋण का सदुपयोग करते हुए इसकी समय पर अदायगी करें तभी बैंक आपको आगे भी आसानी से ऋण उपलब्ध करायेंगे. उक्त बाते डीएम आलोक रंजन घोष ने किसान भवन में आयोजित मेगा ऋण वितरण शिविर में शामिल लोगों से कहीं. उन्होंने ने कहा कि बैंक को ऋण देने में […]
जहानाबाद : बैंक से लिये गये ऋण का सदुपयोग करते हुए इसकी समय पर अदायगी करें तभी बैंक आपको आगे भी आसानी से ऋण उपलब्ध करायेंगे. उक्त बाते डीएम आलोक रंजन घोष ने किसान भवन में आयोजित मेगा ऋण वितरण शिविर में शामिल लोगों से कहीं. उन्होंने ने कहा कि बैंक को ऋण देने में कोई परेशानी नहीं होगी, अगर ऋण लेने वाले लोग समय पर उसकी अदायगी कर दें. इससे बैंक अगले व्यक्ति को भी समय पर ऋण उपलब्ध करायेंगे.
डीएम ने बैंक अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे मासिक स्तर पर क्रेडिट कैंप का आयोजन कर अपने साख जमा अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करते रहें. साथ ही वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य को हासिल करें. बैंक ऋण वसूली में भी सख्ती दिखाएं. प्रत्येक माह ऋण वसूली शिविर लगाकर ऋण वसूलें. इसमें अगर प्रशासन की जरूरत पड़े तो मुझे बताएं, जिससे पुलिस की व्यवस्था की जा सके. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने कहा कि बैंक किसानों को ऋण देने में किसी भी स्तर से कोई कोताही नहीं बरतें.
इस बात काे भी ध्यान रखें कि सिर्फ संपन्न लोगों को ही ऋण नहीं मिले, बल्कि गरीबों व जरूरतमंदो को भी ऋण उपलब्ध कराएं. मेगा ऋण शिविर में 203 लाभुकों के बीच पांच करोड़ पांच लाख का ऋण वितरित किया गया. इसमें 72 लोगों के बीच एक करोड़ 10 लाख, मुद्रा के 50 लोगों के बीच 60 लाख एवं अन्य 81 व्यक्तियों के बीच तीन करोड़ 35 लाख का ऋण वितरित किया गया. इस मौके पर अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आरएन शर्मा ने बैंकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जिले में स्थित सभी बैंक किसानों के साथ-साथ अन्य जरूरतमंदों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. जरूरत इस बात की है कि लोग जिस तरह ऋण लेते हैं, उस तरह उसे चुकता नहीं करते, जिससे बैंकों की परेशानी बढ़ जाती है. अगर ऋण लेने वाले समय पर उसे चुकता कर दें तो उन्हें दुबारा ऋण लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. ऋण शिविर में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा, एमबीजीबी के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, आरसेटी के निदेशक योगेंद्र कुमार के अलावे सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डीएम ने कहा- ऋण राशि का करें सदुपयोग और समय पर लौटाएं