एक्स-रे के लिए मरीजों को देना होगा पहचान पत्र
जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले वैसे मरीज जिन्हें एक्स-रे की सुविधा लेनी है उन्हें अपना पहचान पत्र जमा कराना होगा. एक्स-रे संचालक मरीज से पर्ची के साथ पहचान पत्र भी जमा करायेंगे तभी वह एक्स-रे करेगा. इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ. मुकेश कुमार द्वारा एक्स-रे संचालक को निर्देश दिया […]
जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले वैसे मरीज जिन्हें एक्स-रे की सुविधा लेनी है उन्हें अपना पहचान पत्र जमा कराना होगा. एक्स-रे संचालक मरीज से पर्ची के साथ पहचान पत्र भी जमा करायेंगे तभी वह एक्स-रे करेगा. इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ. मुकेश कुमार द्वारा एक्स-रे संचालक को निर्देश दिया गया है. मंगलवार को सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान एक्स-रे के समीप मरीजों की लगी भीड़ को देखने के बाद उक्त निर्देश दिया गया.
इससे पूर्व सीएस द्वारा एक्स-रे संचालक से पूछा गया कि एक्स-रे करने से पहले वह मरीज से उनका पहचान पत्र लेता है या नहीं. संचालक द्वारा जब बताया गया कि वह सिर्फ पर्ची लेता है इसके बाद उसे निर्देश दिया गया. सीएस ने अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी,ओटी, प्रसव कक्ष आदि का भी जायजा लिया तथा चिकित्सकों से ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा.