जहानाबाद : बैंकों में सक्रिय उचक्कों के गिरोह ने गुरुवार को फिर एक घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने काको थाना क्षेत्र के रसूला गांव निवासी युवक मुखलाल मिस्त्री को टारगेट कर उनके एक लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि उक्त व्यक्ति के घर में शादी समारोह होनेवाला है. इस कारण गुरुवार को एसबीआई के मेन ब्रांच से उसने अपने खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर बैग में रख लिया और वहां से वह सब्जी मंडी में सामान की खरीदारी करने लगा. जब दुकानदार को वह रुपये देने के लिए बैग खोला तो रुपये, पासबुक और चेकबुक गायब थे. बताया जाता है कि उचक्कों का गिरोह बैंक से ही उसका पीछा कर रहा था और सब्जी मंडी पहुंचने से पहले रास्ते में ही हाथ साफ कर लिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
घर में शादी को लेकर बैंक से निकाले थे एक लाख रुपये, उचक्कों ने उड़ा लिये
जहानाबाद : बैंकों में सक्रिय उचक्कों के गिरोह ने गुरुवार को फिर एक घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने काको थाना क्षेत्र के रसूला गांव निवासी युवक मुखलाल मिस्त्री को टारगेट कर उनके एक लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है