जहानाबाद : फुटपाथी दुकानदारों ने टैक्स वसूलने गये तहसीलदार के साथ की मारपीट

टैक्स वसूली को लेकर हुए विवाद में मचा हंगामा जहानाबाद : सोमवार की सुबह अरवल मोड़ के समीप उस वक्त हंगामा मच गया और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब फुटपाथी दुकानदारों ने टैक्स वसूलने गये जिला पर्षद के एक तहसीलदार को पीटकर जख्मी कर दिया. घायल टैक्स संग्राहक का नाम कौशल कुमार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 12:45 AM
टैक्स वसूली को लेकर हुए विवाद में मचा हंगामा
जहानाबाद : सोमवार की सुबह अरवल मोड़ के समीप उस वक्त हंगामा मच गया और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब फुटपाथी दुकानदारों ने टैक्स वसूलने गये जिला पर्षद के एक तहसीलदार को पीटकर जख्मी कर दिया. घायल टैक्स संग्राहक का नाम कौशल कुमार है.
उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पर्षद कार्यालय में दी है.
हालांकि इस संबंध में अभी थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हुआ यह कि उक्त तहसीलदार अरवल मोड़ के समीप फुटपाथी दुकानदारों से टैक्स वसूलने गया था. तहसीलदारके मुताबिक, अन्य दिनों की भांति उसके पास जिला पर्षद के द्वारा पिंकू कुमार के नाम से निर्गत टैक्स वसूली की रसीद थी जिसे लेकर वह अरवल मोड़ पर आया था.
उक्त स्थल पर सड़क के दोनों किनारे कई फुटपाथी दुकानदार हैं, उनलोगों से बतौर टैक्स के रूप में वसूली की जा रही थी. अचानक दो-तीन दुकानदारों से तहसीलदार का विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला उग्र हो गया और दुकानदारों की एक टोली ने उस पर हमला कर पिटाई कर दी. मारपीट की इस घटना में टैक्स संग्राहक कान और सिर से खून बहने लगा.
अफरा-तफरी का माहौल कायम होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी और बीच-बचाव के बाद घायल व्यक्ति को वहां से हटाकर समीप के एक मार्केट में ले जाया गया. सूचना पाकर टाइगर मोबाइल के जवान भी वहां पहुंच गये. थोड़ी देर के बाद जख्मी हालत में घायल तहसीलदार जिला पर्षद कार्यालय में पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. मामले की तहकीकात की जा रही है.
दो अभियुक्त गिरफ्तार :मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के ओकरी ओपी अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. किसरामपुर गांव से लाल वारंटी विन्देश्वर यादव एवं पलानीपर गांव से सुधरनी देवी, जो कांड की अभियुक्त थी, को गुप्त सूचना के आधार पर ओकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों अभियुक्तों पर कोर्ट से वारंट निर्गत था.

Next Article

Exit mobile version