जहानाबाद : छात्रावास के छात्रों को मिलेगा मुफ्त में अनाज

जहानाबाद नगर : जिले के सरकारी एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को मुफ्त में अनाज मिलेगा. यह योजना इसी माह से शुरू हो जायेगी. सरकार ने कल्याण छात्रावासों में रहने वाले सैकड़ों छात्रों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से बीपीएल दर पर अनाज की खरीद किया है. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 12:05 AM
जहानाबाद नगर : जिले के सरकारी एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को मुफ्त में अनाज मिलेगा. यह योजना इसी माह से शुरू हो जायेगी. सरकार ने कल्याण छात्रावासों में रहने वाले सैकड़ों छात्रों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार से बीपीएल दर पर अनाज की खरीद किया है.
राज्य खाद आपूर्ति निगम ने एफसीआई को अनाज के लिए राशि जमाकराया था, जिसके बाद अनाज का आवंटन प्राप्त हो चुका है. एफसीआई से अनाज मिलने के बाद राज्य खाद निगम अनाज का उठाव कर जिले में संबंधित छात्रावासों के अधीक्षक या वार्डेन को अनाज उपलब्ध करा देगा, जिसके बाद छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मुफ्त अनाज मिलने लगेगा.
कैबिनेट से प्रस्ताव हुआ था पारित: सरकार ने एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को मुफ्त में अनाज देने का निर्णय लिया था. इसके लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पास हुआ था. छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को मुफ्त में गेहूं और चावल मिलेगा. इन छात्रों को प्रत्येक माह गेहूं-चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके लिए खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक विभागों के सचिव के पत्र लिखकर समय पर अनाज के उठाव के लिए बीपीएल दर पर तीन माह की अग्रिम राशि उपलब्ध कराने को कहा था, जिसके बाद इन विभागों द्वारा अग्रिम राशि उपलब्ध करा दिया गया है.
जिले में चार छात्रावास में 495 छात्र रहते हैं. हालांकि सभी छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. जिले में एक ओबीसी छात्रावास है, जिसमें 100 सीट उपलब्ध है, लेकिन यहां 106 छात्र रहते हैं. वहीं एक अनुसूचित जाति छात्रावास संचालित है. यहां भी 100 सीट है, लेकिन 278 छात्र रहते हैं. जबकि एक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास संचालित हैं, जिसमें 68 छात्र रहते हैं. वहीं अल्पसंख्यक छात्रावास में 43 छात्र रहते हैं. सीट के अनुरूप जिन छात्रावासों में छात्र रहते हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
बोले कल्याण पदाधिकारी
विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच मुफ्त में अनाज का वितरण कराया जायेगा. अगले कुछ दिनों में आवंटन प्राप्त होने की संभावना है. ऐसे में इस माह से ही इस योजना का लाभ छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मिलने लगेगा
रवि कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी