वृक्ष की कटाई करने वालों को मिले कठोर सजा : एएसपी

जहानाबाद सदर : स्टेशन के समीप संचालित मानस इंटरनेशनल रेसिडेन्सियल स्कूल परिसर में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन एएसपी संजीत कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में वृक्षों में देवत्व का आरोहण किया गया है, उनकी पूजा की जाती थी और उनके साथ मनुष्यों की भांति आत्मीयता बरती जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 9:25 AM
जहानाबाद सदर : स्टेशन के समीप संचालित मानस इंटरनेशनल रेसिडेन्सियल स्कूल परिसर में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन एएसपी संजीत कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में वृक्षों में देवत्व का आरोहण किया गया है, उनकी पूजा की जाती थी और उनके साथ मनुष्यों की भांति आत्मीयता बरती जाती थी. उन्होंने कहा कि वृक्ष की कटाई बंद होनी चाहिए.
इसके लिए कठोर कानून की व्यवस्था होनी चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मानस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सह निदेशक प्रो डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रकृति पर्यावरण और वर्षा को बचाना है तो पौधे लगाने जैसी संस्कृति विकसित करना ही पड़ेगा. जितनी तेजी से पेड़ की कटाई हो रही है उतनी तेजी से पौधारोपण का कार्य नहीं हो रहा है. यही कारण है कि कृषि कार्य प्रभावित है.
साथ हीवायु प्रदूषण से प्रत्येक वर्ष 80 लाख लोगों की मौत हो रही है. इस मौके पर स्कूल के परिसर में शीशम, सागवान, पीपल, बेल, आम, पपीता, नींबू, अमरूद आदि पौधे लगाये गये. कार्यक्रम को डॉ रोहित राज, जिला पार्षद सुनीता देवी, उमाकांत शर्मा, श्याम नारायण, रणधीर कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version