जहानाबाद में दो बच्चों को बचाने गये छात्र की डूबने से गयी जान
मखदुमपुर (जहानाबाद) : थाना क्षेत्र के घिंघोर बिगहा गांव में शनिवार की सुबह जमुना नदी में डूब रहे दो बच्चों को बचाने में सविंदर यादव का पुत्र व नौवीं कक्षा का छात्र विपिन कुमार उर्फ कारा (16 वर्ष) डूब गया. बताया जाता है कि विपिन नदी किनारे भगवान शिव की पूजा के लिए बेलपत्र तोड़ […]
मखदुमपुर (जहानाबाद) : थाना क्षेत्र के घिंघोर बिगहा गांव में शनिवार की सुबह जमुना नदी में डूब रहे दो बच्चों को बचाने में सविंदर यादव का पुत्र व नौवीं कक्षा का छात्र विपिन कुमार उर्फ कारा (16 वर्ष) डूब गया.
बताया जाता है कि विपिन नदी किनारे भगवान शिव की पूजा के लिए बेलपत्र तोड़ रहा था, तभी नदी में गांव के मंटू कुमार और रंजन कुमार को डूबते देखा. दोनों को बचाने के लिए वह नदी में कूद गया. उसने दोनों बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन खुद ज्यादा गहरे गड्ढे में जाने से डूब गया.