रिश्तेदार ने ही परिवार की दो नाबालिग लड़कियां का किया अपहरण

जहानाबाद : शहर के सब्जी हाट एरिया के निवासी एक व्यवसायी ने अपनी 16 एवं 17 वर्षीया पोती और नतिनी का बहला-फुसला कर अपहरण किये जाने का मामला नगर थाने में दर्ज कराया है. एफआइआर में अपने परिवार के ही एक रिश्तेदार युवक पर अगवा करने का उन्होंने आरोप लगाया है. यह भी कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 9:20 PM

जहानाबाद : शहर के सब्जी हाट एरिया के निवासी एक व्यवसायी ने अपनी 16 एवं 17 वर्षीया पोती और नतिनी का बहला-फुसला कर अपहरण किये जाने का मामला नगर थाने में दर्ज कराया है. एफआइआर में अपने परिवार के ही एक रिश्तेदार युवक पर अगवा करने का उन्होंने आरोप लगाया है. यह भी कहा है कि उनके घर से एक लाख 30 हजार नकद एवं करीब 80 हजार रुपये का जेवर भी आरोपित ले भागा है. घटना के चार दिनों के बाद भी गायब हुईं दोनों लड़कियों का कोई सुराग अब तक नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर व्यवसायी ने नगर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अंकित कुमार नामक युवक को अभियुक्त बनाया गया है.

परिजनों ने एफआइआर में दर्ज कराया है कि उनके तीन पुत्रों में एक पुत्र का साला अंकित कुमार कई दिनों से उसकी आभूषण दुकान में रहकर काम करता था. काम खत्म होने के बाद घर में ही निवास करता था. परिवार के लोगों का उस पर भरोसा था. लेकिन, उसने विश्वासघात करते हुए उनकी पोती और नतिनी को छह अगस्त की सुबह बहला-फुसला कर भगा लिया. साथ ही उनके अलमारी से रुपये और जेवर भी ले गया.

बच्चियों की काफी खोजबीन की तो पता चला कि अंकित उसे पटना सिटी स्थित अपने घर पर ले गया है. वहां, उनके पहुंचने के पूर्व ही वह लड़कियों को लेकर फरार हो गया. इस संबंध में जब उसके माता-पिता से बात की गयी तो उनलोगों ने भी कुछ भी बताने से इन्कार किया. आरोप लगाया है कि आरोपित उक्त युवक के माता-पिता और उसकी बहनों का भी इसमें हाथ है. कोई सुराग नहीं मिलने पर आठ अगस्त को उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस गायब हुई लड़कियों को बरामद करने के लिए तहकीकात में जुटी है. हालांकि, अभी तक गायब दोनों बच्चियों का कुछ पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version