profilePicture

मखदुमपुर में ट्रेन से कटीं दो महिलाएं, गयी जान

जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के मखदुमपुर स्टेशन और वाणावर हॉल्ट के बीच जमुना नदी पर बने पुल के पास सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. शवों की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर रेल थानाध्यक्ष शकुंतला किश्कू मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 3:49 AM

जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड के मखदुमपुर स्टेशन और वाणावर हॉल्ट के बीच जमुना नदी पर बने पुल के पास सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. शवों की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर रेल थानाध्यक्ष शकुंतला किश्कू मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर स्टेशन के पास दिन में पैसेंजर ट्रेन से एक महिला गिर पड़ी. इससे वह ट्रेन की चपेट में आ गयी और कटने से मौत हो गयी. इस घटना के एक घंटे बाद दूसरी घटना घटी. जमुने नदी पुल के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गयी. इससे उसकी भी कटने से मौत हो गयी.

ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ सुरक्षा व्यवस्था नदारद
श्रावण मास में ट्रेनों में शिवभक्तों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. वैद्यनाथ धाम जाने व वहां से वापस लौटने वाले कांवरियों के साथ वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक तथा देवकुंड आने-जानेवाले कांवरियों की भारी भीड़ ट्रेनों में रहती है, परंतु सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है. इस कारण हर वर्ष श्रावण मास में ट्रेन से हादसे में मौत घटनाएं बढ़ जाती हैं. बताया जाता है कि तीसरी सोमवारी पर वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त महिलाएं वहां गयी होंगी या वहां से लौट रही होंगी. इसी दौरान भीड़ के कारण ट्रेन से गिर गयी होंगी.

Next Article

Exit mobile version