सदर अस्पताल से छह निजी एंबुलेंस जब्त

एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले दो चिकित्सक जहानाबाद नगर : मगध प्रमंडल के आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को एसडीओ परितोष कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति के साथ ही दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को मिलने वाले भोजन एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. उपस्थिति पंजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 5:36 AM

एसडीओ के निरीक्षण में गायब मिले दो चिकित्सक

जहानाबाद नगर : मगध प्रमंडल के आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को एसडीओ परितोष कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति के साथ ही दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को मिलने वाले भोजन एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. उपस्थिति पंजी की जांच में दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि डॉ मनिंदर किशोर तथा डॉ एके नंदा बिना सूचना के गायब हैं. उपस्थिति पंजी के अवलोकन के क्रम में यह बात स्पष्ट हुआ कि अस्पताल में रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है.
एसडीओ ने स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया तथा अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों की जानकारी ली. निरीक्षण में मरीजों को मिलने वाले डायट में मेनू के अनुसार उपलब्धता में कमी पायी गयी, जबकि दवाओं की उपलब्धता सही मिली. एसडीओ जब अस्पताल परिसर में घूम रहे थे तभी उनकी नजर अनधिकृत तरीके से खड़ी निजी एंबुलेंस पर पड़ी. अस्पताल उपाधीक्षक ने उन्हें बताया कि निजी एंबुलेंसचालक किसी की नहीं सुनते व दादागिरी दिखाते हुए अस्पताल परिसर में अपनी गाड़ी खड़ी रखते हैं तथा मरीजों को निजी अस्पताल में ले जाते हैं. इस पर एसडीओ ने अस्पातल परिसर में खड़े छह निजी एंबुलेंसों को जब्त कर नगर थाने को इसकी जानकारी दी. दल-बल के साथ पहुंचे नगर थाने के दारोगा नंद किशोर को एसडीओ द्वारा पकड़े गये दो निजी एंबुलेंस के चालकों को हवाले कर दिया गया. वहीं, चालक के भागने के मामले को एसडीओ ने गंभीर लापरवाही मानते हुए वरीय अधिकारी को जानकारी देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version