जहानाबाद : बिहारमें जहानाबाद के रतनी में बतौर दहेज के रूप में सोने की चेन, बाइक और भैंस की नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर 22 वर्षीया विवाहिता को उसके सनकी पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर मार डाला. घटना शुक्रवार की रात परसबिगहा थाना क्षेत्र के मालीचक (सोहरैया) गांव में घटी. मृतका गुड़िया देवी गांव निवासी राकेश यादव की पत्नी थी. दहेज की नाजायज मांग पूरी नहीं होने पर वीभत्स तरीके से उसकी हत्या कर दी गयी.
शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. अंत्यपरीक्षण करने वाले चिकित्सक डॉ नंदा बताते हैं कि वहशी तरीके से महिला की हत्या की गयी है. ईंट-पत्थर और धारदार हथियार से मारा गया है, दांत तोड़ दिये गये हैं, वजनी चीज से चेहरा कुचल दिया गया है तथा आंख एवं ललाट के पास चाकू गोदा गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी. महिला के शरीर पर जख्मों के कई निशान थे.
घटना की सूचना पाकर लड़की पक्ष के कई लोग पोस्टमार्टम रूम के पास जुट गये और पति समेत ससुराल वालों द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद मायकेवाले शव को अपने साथ ले गये.
तीन साल पहले हुई थी शादी
गुड़िया देवी के पिता मनोज कुमार यादव गया जिले के कोच थाने के मनियारबिगहा गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने अपनी पुत्री की शादी मालीचक के राकेश यादव के साथ की थी. उस वक्त उपहार स्वरूप क्षमता के अनुसार सामान दिये गये थे. दो साल तक दोनों का दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहा. इसके बाद कभी भैंस, कभी बाइक तो कभी सोने की चेन की नाजायज मांग की जाने लगी. उसका दामाद और सास उसकी बेटी के साथ अत्याचार करने लगे. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें मोबाइल पर जानकारी मिली कि उनकी पुत्री गुड़िया की ससुराल में हत्या कर दी गयी है. खबर पाकर वे कई लोगों के साथ मालीचक गांव में गये तो देखा कि उनकी बेटी का शव घर में खून से लथपथ पड़ा है और घर के सभी लोग फरार हैं. सूचना पाकर परसबिगहा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की और सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया.
अभी दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी
पोस्टमार्टम कक्ष के पास युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. लोग ससुराल वाले को कोस रहे थे. खासकर उस सनकी पति के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे थे, जिसने अपनी पत्नी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी. उस वक्त कोई भी व्यक्ति प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बयान देने की स्थिति में नहीं था. परसबिगहा थाने की पुलिस के अनुसार देर शाम तक बयान नहीं हो पाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. फिलहाल आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है.