21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी जमीन की कराएं घेराबंदी

जहानाबाद (नगर) : सरकारी जमीन को चिह्न्ति कर उसपर से अवैध कब्जा हटवा कर उसकी घेराबंदी करायी जाये. इस संबंध में जिलाधिकारी मो.सोहैल ने वरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में डीसीएलआर को निर्देश दिया. उन्होंने लैंड बैंक एवं महादलितों को आवास योग्य भूमि उपलब्ध कराने के लिए की जा रही कार्रवाई में तेजी लाने को […]

जहानाबाद (नगर) : सरकारी जमीन को चिह्न्ति कर उसपर से अवैध कब्जा हटवा कर उसकी घेराबंदी करायी जाये. इस संबंध में जिलाधिकारी मो.सोहैल ने वरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में डीसीएलआर को निर्देश दिया. उन्होंने लैंड बैंक एवं महादलितों को आवास योग्य भूमि उपलब्ध कराने के लिए की जा रही कार्रवाई में तेजी लाने को कहा.

डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को ओवर लोडिंग पर कार्रवाई पर तेजी लाने का निर्देश दिया. बालू की ओवर लोडिंग की स्थिति में गाड़ी पर कार्रवाई के साथ- साथ बालू घाट के कांट्रैक्टर पर भी कार्रवाई करने की बात कही, जहां से बालू की ओवर लोडिंग की गयी है. डीएम ने जिले में पूर्व के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवांत लाभों से संबंधित मामलों से निष्पादन के लिए 15 जून को ग्रामप्लेक्स भवन में पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा.

जिले में अवैध रूप से लगायी गयी होर्डिग पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. इंदिरा आवासों के आवंटन में अनियमितता की शिकायत की जांच जिले के वरीय पदाधिकारी को करने की बात कही. समीक्षात्मक बैठक में 20 जून से प्रारंभ होनेवाली आर्थिक गणना एवं जन शिकायतों के निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा की. बैठक में डीडीसी, एडीएम, डीएसओ समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें