12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआई व ट्रैफिक एएसआई में चले लात-घूंसे, सस्पेंड

जहानाबाद :शहर के अस्पताल मोड़ से दक्षिण दरधा पुल के पास पुलिस विभाग के दो अधिकारी बीच सड़क पर ही भिड़ गये. दोनों के बीच लात-घूंसे चले. गुरुवार की शाम लगभग छह बजे डीजीपी पटना से गया की ओर जानेवाले थे. शहर से गुजरने को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस की चौकसी थी. इसके कुछ […]

जहानाबाद :शहर के अस्पताल मोड़ से दक्षिण दरधा पुल के पास पुलिस विभाग के दो अधिकारी बीच सड़क पर ही भिड़ गये. दोनों के बीच लात-घूंसे चले. गुरुवार की शाम लगभग छह बजे डीजीपी पटना से गया की ओर जानेवाले थे. शहर से गुजरने को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस की चौकसी थी.
इसके कुछ समय पहले घोसी के एसआई योगेंद्र सिंह और ट्रैफिक के एएसआई सुरेंद्र शर्मा के बीच हाथापाई व मारपीट हो गयी. सब इंस्पेक्टर ने लाठी, बेंत से पिटाई करने तथा एएसआई ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष ने दोनोंपुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. पिटाई से जख्मी एसआई योगेंद्र सिंह का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. इसकी शिकायत एसपी के पास पहुंची. जिसके बाद कार्रवाई की गयी.
जाम में निकलने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद
सड़क पर जाम नहीं लगे, जिसको लेकर ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा था. इसी बीच घोसी थाने के एसआई योगेंद्र सिंह पत्नी विनीता सिंह के साथ हॉस्पिटल मोड़ से बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान दरधा पुल पर जाम लगा हुआ था. बकौल एसआई, वह पत्नी के साथ सड़क की बायीं ओर बाइक से जा रहे थे.
इसी समय ट्रैफिक एएसआई सुरेंद्र शर्मा सिपाहियों के साथ बाइक सवारों को धकलने लगे. परिचय देने के बावजूद उन्होंने हमें धकेल दिया. वहीं, एएसआई सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि वह ड्यूटी कर रहे थे और इसी बीच दारोगा आये और मनमानी करने लगे.
नशे में धराया कुदरा का प्रभारी थानेदार निलंबित
भभुआ (कैमूर). शराब के नशे में पकड़े गये दारोगा सह कुदरा के प्रभारी थानेदार नागेंद्र पासवान को एसपी नताशा गुड़िया ने निलंबित कर दिया. साथ ही दारोगा के खिलाफ 36 घंटे के अंदर चार्जशीट करने का आदेश दिया है़ एसपी के उक्त आदेश पर सुपरवीजन करने के लिए एएसपी मुख्यालय अनंत कुमार शुक्रवार की शाम कुदरा थाना पहुंचे.
वहां दारोगा को नशे में पकड़नेवाले मोहनिया एसडीपीओ रघुनाथ सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर विंध्याचल सिंह भी मौजूद थे. इधर, एसपी नताशा गुड़िया ने उक्त दारोगा को निलंबित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें