मेला घूमने आयी महिलाओं को भीड़ में उच्चकों ने मारा चाकू, अस्पताल में मचा कोहराम
जहानाबाद :बिहारके जहानाबादमें दशहरा मेला घूमने आयीएकदर्जन से ज्यादा महिलाओं को भीड़ में उच्चकों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी की है. पीड़ित एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी महिलाओं के सदर अस्पताल में पहुंचते ही […]
जहानाबाद :बिहारके जहानाबादमें दशहरा मेला घूमने आयीएकदर्जन से ज्यादा महिलाओं को भीड़ में उच्चकों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी की है. पीड़ित एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी महिलाओं के सदर अस्पताल में पहुंचते ही कोहराम मच गया. डीएम व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को ठाकुरबारी में बड़ी संख्या में दशहरा मेलादेखने के लिए लोग जुटे थे. इसी दौरान असामाजिक तत्वों नेएकदर्जन सेज्यादा महिलाओं कोचाकू से काट कर जख्मी कर दिया. मेले में महिलाओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. जिसके बाद मेले में अफरातफरी मच गयी. महिलाओं के पीठ, कंधे और हाथ कोचाकूसे निशानाबनायेजाने की खबर है. घायल महिलाओं को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.