राजद की सभा में हंगामा, तेजस्वी की गैर मौजूदगी में मंच पर भिड़े पार्टी कार्यकर्ता
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सभा में जमकर हंगामा हुआ.राजदके युवा नेता एवं सदनमेंनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगीमें मंच पर विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों के बीच तीन बार हुई झड़पकेदौरानहाथापाई भी हुई. इस दौरान पूर्व विधायक मुन्नी लाल यादव के पोस्टर को भी फाड़ […]
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सभा में जमकर हंगामा हुआ.राजदके युवा नेता एवं सदनमेंनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगीमें मंच पर विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों के बीच तीन बार हुई झड़पकेदौरानहाथापाई भी हुई. इस दौरान पूर्व विधायक मुन्नी लाल यादव के पोस्टर को भी फाड़ दिए गये और मंच से जमकर नारेबाजी हुई. गौर हो कि तेजस्वीयादव जहानाबाद में हो रही इस सभा में नहीं पहुंच सके थे.
जहानाबादकेगांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित न्याय यात्रा केतहत आज के कार्यक्रम में तेजस्वी की गैर मौजूदगी में इस सभा में कई नेता मंच छोड़ कर नीचे उतर गये. इस सभा में पार्टी के एक पूर्व विधायक के बेटे और एमएलए सुरेंद्र यादव के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाईहुई. इस दौरान मंच से जमकर नारेबाजी हुई. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी में सभा के दौरान ही टिकट को लेकर दोनों गुट के लोगों के बीच पहले बहस हुई, फिर मामला मारपीट तक जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि सभा में पहुंचे दो गुटों के लोग मंच पर कब्जा जमाना चाहते थे. बाद में घटनास्थल पर पुलिस के हस्तक्षेप से मामलेको शांतकरायाजा सका.