जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में मखदुमपुर स्थानीय थाना के इंदरपुर गांव में अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों एवं प्रेमिका के परिजनों ने बिन लग्न के ही शादी करा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतनी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के ढिबरी गांव निवासी अनिल शर्मा का पुत्र रवि कुमार जो वर्तमान में मखदुमपुर के ब्रह्मर्षि नगर में रहता था जो प्रखंड के इंदरपुर गांव निवासी विजेंद्र शर्मा के पुत्री अर्चना कुमारी से मोबाइल पर काफी दिनों से बात किया करता था. बात करते-करते एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. दोनों की प्रेम की बात लड़की के परिजनों को पता चला.
मंगलवार को युवक प्रेमी फोन पर बात किया और उससे मिलने का जिद्द करने लगा, तब प्रेमिका ने अपने गांव में ही बुलाया. प्रेमिका के बात पर प्रेमी युवक उससे मिलने उसके गांव पहुंचा, जिसकी जानकारी परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों को मिली. ग्रामीणों और प्रेमिका के परिजनों ने बिन लग्न के ब्याह रचा दिया. युगल प्रेमी को बिन लग्न के चट मंगनी फट ब्याह हो गया. दोनों प्रेमी युगल को बगल के मंदिर में शादी की रस्म सिंदूर ओर जयमाला देकर विवाह करा दिया गया. ये मामला पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है.