आस्था की राह के पहाड़ को चीर रास्ता बना रहे गनौरी
सुनील कुमार, हुलासगंज (जहानाबाद) :गया जिला स्थित गहलौर गांव निवासी माउंटेन मैन उर्फ दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता, जिन्होंने एक हथौड़ा और छेनी लेकर 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काटकर 360 फुट लंबी और 30 फुट चौड़ी सड़क बना डाली. अब इसी इतिहास को दुहराने का प्रयास कर रहे हैं गया जिले के ही […]
सुनील कुमार, हुलासगंज (जहानाबाद) :गया जिला स्थित गहलौर गांव निवासी माउंटेन मैन उर्फ दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता, जिन्होंने एक हथौड़ा और छेनी लेकर 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काटकर 360 फुट लंबी और 30 फुट चौड़ी सड़क बना डाली. अब इसी इतिहास को दुहराने का प्रयास कर रहे हैं गया जिले के ही महकार थाना क्षेत्र के विजोपुर गांव निवासी गनौरी पासवान.
अंतर यह है कि दशरथ मांझी ने पत्नी के मरने के बाद उनके प्रेम में पहाड़ों को काटकर सड़क बनाया था और गनौरी पासवान भक्ति और आस्था में इस राह पर अग्रसर है़ इसमें साथ दे रही हैं उनकी पत्नी तेतरी देवी़ दो साल से पहाड़ों को चीरने में लगे गनौरी पासवान को अब कई अन्य श्रद्धालुओं का भी साथ मिल रहा है़ दरअसल बनवरिया-सलेमपुर पहाड़ पर योगेश्वर नाथ का ऐतिहासिक मंदिर है, लेकिन पहाड़ पर मंदिर होने के कारण भगवान के दर्शन करने आनेवालों को परेशानी होती है.
कई बार पहाड़ के नीचे से ही श्रद्धालु चले आते हैं. ठीक इसी पहाड़ी के आस-पास गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के विजोपुर गांव निवासी गनौरी पासवान का घर है, जो लगातार दर्शनार्थियों की पीड़ा को आंखों से देख रहे थे. अचानक मन में श्रद्धा का भाव जगा और उक्त मंदिर तक सुगम रास्ता तैयार करने का संकल्प लेकर सीढ़ियां बनाने में जी-जान से जुट गये.
पेशे से वाहन चालक गनौरी अब सब कुछ छोड़-छाड़ कर चट्टानों को काटने में पूरी तरह से जुटे हैं. करीब दो साल से वह पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाने में जी-जान से जुटे हैं. इस पुनीत काम में उनकी पत्नी तेतरी देवी भी सहयोगी की भूमिका निभा रही हैं जो कटे पत्थरों को हटाती हैं.
दंपति की हिम्मत का ग्रामीण मान रहे लोहा
करीब 800 फुट ऊंची पहाड़ी पर बसे इस मंदिर का रास्ता बनाने का बीड़ा उठाये इस फौलादी माउंटन मैन का जज्बा इलाके भर में चर्चा का विषय बना है. पहाड़ी पर बसे योगेश्वर नाथ को लोग बाबा बूढ़वा महादेव भोलेनाथ के नाम से भी पुकारते हैं. अब भक्तों की भीड़ आसानी से भोलेनाथ का दर्शन कर गनौरी और उसके परिवार को दुहाई देते नहीं थक रहे.
आज भी मंदिर जाने के दौरान इस फौलादी माउंटन मैन को रास्ता बनाते हुए देखा जा सकता है. चट्टानों को काटने के दौरान इस वृद्ध दंपति की हथेली में पड़े छाले इनकी लग्न को बयां कर रहे.