जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में मखदुमपुरके छरियारी गांव के युवक के प्रेम जाल में फंसी प्रेमिका मंगलवार की देर रात प्रेमी के दरवाजे पर दस्तक देकर गांव वालों को चौंका दी. सपना नामक युवती कहती है कि हमारे प्रेमी ने हमें धोखे में रखकर अब शादी रचा ली. 2013 में कोर्ट मैरेज करके मेरे साथ संबंध बना लिया, लेकिन उन दिनों वह बेरोजगार था और मैं दिल्ली में अपने मां-बाप के साथ रहकर सिलाई-कढ़ाई का काम किया करती थी. कमाई के जो कुछ भी पैसे होते थे वो उन पैसों को अपने प्रेमी को पढ़ाई के वास्ते वर्षों तक देती रही. जब नौकरी लगी तब वह पाला बदल दिया.
हालांकि, नौकरी लगने के बाद मेरे घर वाले रिश्ता लेकर लड़का के घर गये थे, तो उस वक्त उसके बड़े भाई ने ये कहते हुए समझा-बुझा कर हमलोगों को मना लिया कि अभी दो बड़े भाइयों की शादी नहीं हुई है. अगर हम अपने छोटे भाई की शादी पहले कर देंगे तो आगे गांव-समाज में हमारी प्रतिष्ठा का हनन होगा. वहीं कोई भी अच्छा परिवार रिश्ता लेकर मेरे घर तक नहीं आयेगा. आप निश्चित रहें इन भाइयों की शादी होते ही सपना को हम अपना बहू बना लेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. गांव के प्यारचंद सिंह के पुत्र विवेक कुमार फिलहाल फौज में नौकरी करता है और विगत पांच जनवरी को ही उसने शादी रचा ली है.
इस बात की भनक जैसे ही गया जिले के दिहरगाई गांव निवासी शंकर प्रसाद की पुत्री सपना को हुई तो वह बदहवास प्रेमी के घर रात में पहुंच गयी. माजरा को भांप प्रेमी के घर वाले दरवाजा बंद कर लिए और उसे घर में घुसने नहीं दिया. फिर भी वह अपने प्यार को खोना नहीं चाहती थी और पूस की इस रात में भी प्रेमी के दरवाजे पर बैठकर रात गुजार दी. बुधवार की अहले सुबह गांव वालों को जब सच्चाई का पता चला तब उसे जबरन प्रेमी के घर में घुसा दिया. बकौल सपना प्रेमी से उसकी मुलाकात ननिहाल चंदापट्टी में 2012 में हुई थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. साथ ही कोर्ट मैरेज करने का फैसला लिया.
वहीं, गांव के पंच निरंजन कुमार, मुन्ना कुमार ने बताया कि हमलोगों को दोनों के संबंध की जानकारी 2017 में पता चला था. इस बाबत मखदुमपुर थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि पुलिस को किसी भी पक्ष से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें… साली से पति को हुआ प्यार, जब बीबी ने की शिकायत तो…