जहानाबाद : स्कूल जा रही बच्ची को बोरे में रख कर अपहरण का प्रयास
जहानाबाद : शहर के मलहचक मोड़ के पास से मंगलवार की सुबह अपहरणकर्ताओं ने आठ वर्षीया बच्ची के अपहरण का प्रयास किया. प्रज्ञा भारती विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा सुबह घर से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान नौ बजे के आसपास अज्ञात लोगों ने बच्ची को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया […]
जहानाबाद : शहर के मलहचक मोड़ के पास से मंगलवार की सुबह अपहरणकर्ताओं ने आठ वर्षीया बच्ची के अपहरण का प्रयास किया. प्रज्ञा भारती विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा सुबह घर से स्कूल जा रही थी.
इसी दौरान नौ बजे के आसपास अज्ञात लोगों ने बच्ची को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और बोरे में बंद कर उसे ले भागे. गिरोह के लोग अपहरण के बाद ट्रेन से उसे शहर से दूर ले जाने की तैयारी में थे.
अपहरणकर्ता बच्ची को बोरे में बंद कर जहानाबाद स्टेशन परिसर में शौचालय के समीप बोरे को रख कर ट्रेन की गतिविधि भांपने के लिए वहां से हटे. इसी दौरान बच्ची को होश आ गया और उसका शरीर हरकत करने लगा. अचानक बंद बोरे के हिलने से आसपास से गुजर रहे राहगीरों को कुछ शक हुआ और इसकी सूचना जीआरपी को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब बोरा खोला, तो उसमें बच्ची बंद थी.
होश आने पर बच्ची ने अपना नाम-ठिकाना बताया, जिसके बाद जीआरपी ने बच्ची के पिता मंडल कुमार को सूचित किया गया. मंडल मलहचक मोड़ के समीप संचालित डॉ के राजन के क्लिनिक में कंपाउंडर हैं. फोन पर मिली सूचना को पहले बच्ची के पिता ने मजाक समझा, लेकिन जब घर से लेकर स्कूल तक तहकीकात की गयी, तो बच्ची गायब मिली.