नहीं मिल रहा तत्काल टिकट
जहानाबाद (नगर) : पटना-गया रेल खंड का जहानाबाद रेलवे स्टेशन के अनुसार मॉडल स्टेशन है. लेकिन यहां टिकट काउंटर की कमी के कारण यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट ससमय नहीं मिल पाता है. खास कर तत्काल टिकट तो बिरले ही किसी को मिलता है. रेलवे स्टेशन पर मात्र एक रिजर्वेशन टिकट काउंटर होने के कारण यहां […]
जहानाबाद (नगर) : पटना-गया रेल खंड का जहानाबाद रेलवे स्टेशन के अनुसार मॉडल स्टेशन है. लेकिन यहां टिकट काउंटर की कमी के कारण यात्रियों को रिजर्वेशन टिकट ससमय नहीं मिल पाता है. खास कर तत्काल टिकट तो बिरले ही किसी को मिलता है. रेलवे स्टेशन पर मात्र एक रिजर्वेशन टिकट काउंटर होने के कारण यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्रियों की भीड़ रिजर्वेशन टिकट के लिए लगता है.
इसमें दर्जनों ऐसे यात्री होते हैं, जिन्हें तत्काल टिकट की आवश्यकता होती है. तत्काल टिकट लेनेवाले यात्री अहले सुबह से ही काउंटर पर पंक्तिबद्ध खड़े रहते हैं लेकिन जब टिकट बनने का समय आता है, तब उन्हें निराशा के सिवा और कुछ भी हाथ नहीं लगता है. इक्का-दुक्का यात्री ही खुश किस्मत होते हैं, जिन्हें तत्काल टिकट मिल पाता है. वह भी तब जब उन पर टिकट काउंटर पर बैठे बुकिंग कलर्क की नजरें इनायत होती हैं.
अन्यथा उन्हें बार-बार गुहार लगाने के बाद भी टिकट नहीं मिल पाता है तथा उन्हें बताया जाता है कि सीट उपलब्ध नहीं है. ऐसा भी नहीं है कि यहां तत्काल टिकट बनता ही नहीं है. प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में तत्काल टिकट बनता है. लेकिन यह टिकट उनके लिए होता है, जिन पर बुकिंग क्लर्क मेहरबान होते हैं या फिर उनके नजदीकी होते हैं.
आम यात्री तो घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद भी बिना टिकट ही निराश होकर घर चला जाता है. इकलौता काउंटर होने के कारण तत्काल टिकट के लिए निर्धारित समय पर भी रिजर्वेशन लेनेवाले यात्रियों की भी भीड़ रहती है. इससे तत्काल टिकट लेनेवाले यात्रियों को निराशा ही हाथ लगता है.