24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 358 शिक्षकों ने किया है ज्वाइन

* कच्छप गति से चल रहा नियोजन का कार्यजहानाबाद (नगर) : जिले में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन का काम कच्छप गति से चल रहा है. जिले में प्राथमिक माध्यमिक तथा पंचायत नियोजन इकाई के तहत 2916 शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. लेकिन अब तक मात्र 358 शिक्षक ही ज्वाइन कर पाये हैं. जिले […]

* कच्छप गति से चल रहा नियोजन का कार्य
जहानाबाद (नगर) : जिले में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन का काम कच्छप गति से चल रहा है. जिले में प्राथमिक माध्यमिक तथा पंचायत नियोजन इकाई के तहत 2916 शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. लेकिन अब तक मात्र 358 शिक्षक ही ज्वाइन कर पाये हैं. जिले में प्राथमिक शिक्षकों का 1647, माध्यमिक शिक्षकों का 281 तथा पंचायत नियोजन इकाई के तहत 988 शिक्षकों का नियोजन होना है. लेकिन अब तक प्राथमिक स्तर के 292 तथा माध्यमिक स्तर के 66 शिक्षक ही ज्वाइन कर पाये हैं

पंचायत नियोजन इकाई द्वारा अभी शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र ही निर्गत किया जा रहा है. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत नियोजन इकाई के तहत अब तक किसी भी शिक्षक अभ्यर्थी का ज्वाइन करने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. जिले में नगर पर्षद तथा नगर पंचायत नियोजन इकाई में शिक्षकों के ज्वाइन करने की रफ्तार ठीक-ठाक है. लेकिन प्रखंडों में कई चरण का नियोजन पत्र निर्गत होने के बाद भी काफी कम संख्या में अभ्यर्थी ज्वाइन कर रहे हैं.

जिले के सदर प्रखंड में 245 रिक्तियों के विरुद्ध अब तक मात्र 33 शिक्षक अभ्यर्थी ही ज्वाइन कर सके हैं. वहीं काको प्रखंड में 193 रिक्तियों के विरुद्ध 66, मखदुमपुर में 318 रिक्तियों के विरुद्ध 57, घोसी में 103 रिक्तियों के विरुद्ध 33, हुलासगंज में 102 रिक्तियों के विरुद्ध 12, मोदनगंज में 119 रिक्तियों के विरुद्ध 60 तथा रतनी में 101 रिक्तियों के विरुद्ध मात्र 16 शिक्षक अभ्यर्थी ही ज्वाइन कर पाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें