जहानाबाद : शहर में लगाया जायेगा कवर तार

बिजली कार्यालय ने जर्जर तार बदलने का कार्य किया शुरू जहानाबाद : जर्जर बिजली के तार से परेशान शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. बिजली कार्यालय शहरवासियों को जर्जर तार से निजात दिलाने के लिए शहरी क्षेत्र के 22 किलोमीटर में जर्जर तार को हटा कर कवर तार को लगाने का काम शुरू कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 5:53 AM

बिजली कार्यालय ने जर्जर तार बदलने का कार्य किया शुरू

जहानाबाद : जर्जर बिजली के तार से परेशान शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. बिजली कार्यालय शहरवासियों को जर्जर तार से निजात दिलाने के लिए शहरी क्षेत्र के 22 किलोमीटर में जर्जर तार को हटा कर कवर तार को लगाने का काम शुरू कर दिया है. पहले फेज में शहरी क्षेत्र के पटना-गया मुख्य पथ, जहानाबाद काको पथ, अरवल-जहानाबाद पथ,मलहचक एरोड्राम, फिदाहुसैन रोड ,निचली रोड, शिवाजी पथ में प्राथमिकता के तौर पर कवर तार लगाया जायेगा. इसके बाद नगर पर्षद क्षेत्र के 33 वार्डों में भी जर्जर तार को बदलने का काम किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में जर्जर तार को बदल कर कवर तार लगाने का काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. साथ ही जहानाबाद-काको पथ में विभाग द्वारा कवर तार लगाने के लिए युद्धस्तर पर पोल गाड़ने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
रात्रि में होगा काम :उपभोक्ताओं और आम लोगों को बिजली कार्यालय द्वारा कवर तार लगाने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इस ख्याल से बिजली कार्यालय ने रात्रि के समय काम कराने का निर्णय लिया है. रात्रि में कर्मी 10 बजे से 04 बजे तक जर्जर तार बदल कर कवर तार लगाने का काम करेगें. जिस एरिया में कवर तार लगाने का काम कराया जायेगा, उस फिडर का रात्रि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहरी क्षेत्र के 22 किलोमीटर में जर्जर तार बिजली कार्यालय के द्वारा बदला जा रहा है. साथ ही उसकी जगह पर कवर तार लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. उपभोक्ताओं को असुविधा न हो इसके लिए कवर तार लगाने का काम रात्रि में किया जा रहा है.
निखिलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता , बिजली कार्यालय

Next Article

Exit mobile version