जहानाबाद/ मसौढ़ी : कड़ौना ओपी की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक चोरी के बोलेरो के साथ वाहन पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्तियों में मसौढ़ी थाने के महाराजचक निवासी प्रमोद कुमार, शंभू कुमार एवं कड़ौना ओपी क्षेत्र के कोसडिहरा निवासी वाहन चालक शैलेंद्र कुमार शामिल हैं. शनिवार को ओपी की पुलिस ने पीजी रोड पर वाहन जांच अभियान चला रही थी, तभी उजले रंग की बोलेरो बिना नंबर के मसौढ़ी से जहानाबाद की ओर तेज रफ्तार से पार की. पुलिस ने बोलेरो चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया, ड्राइवर ने बोलेरो नहीं रोका तथा स्पीड भागना शुरू कर दिया.
वाहन को भागते देख पुलिस को शक हुई तथा पीछा कर मुठेर के पास बोलेरो को जब्त कर लिया. ओपी प्रभारी अवधेश चौधरी ने आरोपितों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि बोलेरो सिगोड़ी थाने के टिकुलीपर निवासी रामपुकार यादव ने दी थी.
जानकारी के अनुसार रामपुकार ट्रक लूट, चोरी सहित कई वांछित कांडों का अभियुक्त है. हालांकि, बोलेरो का वास्तविक मालिक कौन है, यह अभी अस्पष्ट है. पुलिस उक्त तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों को वाहन की छानबीन में जुट गयी है.