प्लास्टिक को रोकने के लिए निकली रैली
जहानाबाद नगर : जिले को प्लास्टिक के उपयोग न करने और प्लास्टिक के उपयोग से बचाने व लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस परिप्रेक्ष्य में प्लास्टिक के उपयोग रोकने और इसके दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने के लिए जदयू के अरुण कुमार […]
जहानाबाद नगर : जिले को प्लास्टिक के उपयोग न करने और प्लास्टिक के उपयोग से बचाने व लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस परिप्रेक्ष्य में प्लास्टिक के उपयोग रोकने और इसके दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने के लिए जदयू के अरुण कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.
उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध किया कि वे प्लास्टिक का उपयोग तुरंत बंद करते हुए अन्य लोगों को भी इसके दुष्परिणाम के बारे में बताये. जागरूकता दल का नेतृत्व युवा जदयू के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार चंद्रवंशी कर रहे थे. जागरूकता दल समाहरणालय से निकल कर शहर के कोर्ट एरिया, दुर्गा मंदिर, आंबेडकर चौक, गांधी मैदान व प्रखंड एरिया का भ्रमण कर दुकानदारों व आम लोगों से मिलकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील किया.