ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया पथराव

लकड़ी नवीगंज : सरस्वती पूजा के दौरान डीजे ऑपरेटर की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की रात करीब दस बजे थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने लोगों की भीड़ को हटाने के लिए लाठी चलायी. इसके बाद लोग भड़क गये तथा पुलिस पर पथराव करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:25 AM

लकड़ी नवीगंज : सरस्वती पूजा के दौरान डीजे ऑपरेटर की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की रात करीब दस बजे थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने लोगों की भीड़ को हटाने के लिए लाठी चलायी. इसके बाद लोग भड़क गये तथा पुलिस पर पथराव करने लगे.

स्थिति भयावह होने पर पुलिस ने अपनी सुरक्षा में करीब छह चक्र गोलियां चलाकर लोगों को पीछे हटने पर मजबूर किया. महाराजगंज के एएसपी संजय कुमार ने पुलिस द्वारा गोली चलाने तथा लाठी चार्ज किये जाने की बात से इन्कार किया गया. घटना को लेकर क्षेत्रों में तनाव कायम है.

बताया जाता है कि लकड़ीनबीगंज ओपी के गोपालपुर ब्रह्म स्थान के समीप सरस्वती पूजा के दूसरे दिन बज रहे तेज आवाज में बज रहे डीजे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लकड़ीनवीगंज ओपी थाने की पुलिस ने डीजे को धीमी आवाज में बजाने को कहा गया. लेकिन डीजे ऑपरेटर द्वारा जब बात नहीं मानी गयी तो पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी.

मौके पर मौजूद पूजा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ऑपरेटर को छोड़ कर थाने लौट गयी. ऑपरेटर की पिटाई की खबर सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटने लगे व पुलिस के प्रति लोगों का गुस्सा धीरे-धीरे बढ़ने लगा. ग्रामीण आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में बाइक व अन्य साधनों से सात किलोमीटर दूर नबीगंज ओपी का घेराव करने के लिए सोमवार की रात लगभग 10 बजे निकल पड़े. इसकी भनक नबीगंज ओपी पुलिस को लग गयी.

आक्रोशित अभी नबीगंज प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे ही थे की नबीगंज ओपी इंचार्ज रवींद्र पाल दलबल के साथ लोगों को रोक समझाने का प्रयास किये. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने आक्रोशित लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज होता देख आक्रोशित हो गये. इस दौरान आक्रोशितों की लगभग आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इतने में तितर-बितर हुए लोग एकाएक पुलिस की तरफ दौड़ पड़े. उसके बाद पुलिस भाग कर थाने में पहुंची व थाना का गेट बंद कर दिया.

Next Article

Exit mobile version