जहानाबाद : होलिकादहन 20 मार्च की संध्या 8:15 बजे से होगा

जहानाबाद : इस बार होलिकाष्टक और मीन मलमास एक साथ शुरू हो रहे हैं. रंगोत्सव 21 मार्च को उतरा फाल्गुनी नक्षत्र में तथा हस्त नक्षत्र के संयोग के बीच होली मनायी जायेगी. 20 मार्च की संध्या 8.13 बजे तक भद्रा होने के कारण 8.15 बजे से होलिका दहन का मुहूर्त बन रहा. इस बार उतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 6:20 AM
जहानाबाद : इस बार होलिकाष्टक और मीन मलमास एक साथ शुरू हो रहे हैं. रंगोत्सव 21 मार्च को उतरा फाल्गुनी नक्षत्र में तथा हस्त नक्षत्र के संयोग के बीच होली मनायी जायेगी. 20 मार्च की संध्या 8.13 बजे तक भद्रा होने के कारण 8.15 बजे से होलिका दहन का मुहूर्त बन रहा. इस बार उतरा फाल्गुनी व हस्त नक्षत्र के संयोग होने से देश में खुशहाली, भरपूर अन्न, किसान खुशहाल होंगे. इस तरह 14 मार्च को होलिकाष्टक शुरू होने से 14 अप्रैल मलमास खत्म होने तक सगाई, विवाह, मुंडन, जनेऊ आदि नहीं होंगे.
14 से 20 मार्च तक होलिकाष्टक : शास्त्रीय मान्यता है कि होलिकाष्टक के दौरान किये जाने वाले शुभ कार्यों का उचित फल नहीं मिलता. इस मान्यता के चलते नामकरण संस्कार, जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश, विवाह संस्कार आदि नहीं किये जा सकेंगे. इस बार होलिकाष्टक 14 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च होलिका दहन तक रहेगा. 21 मार्च को होली (धुलेंडी) मनायी जायेगी.
14 मार्च को सूर्य करेगा मीन राशि में प्रवेश : ऐसा माना जाता है कि सूर्य जब मीन राशि में प्रवेश करता है तो सूर्य मलिन अवस्था में होता है. चूंकि सूर्य को विवाह का कारक ग्रह माना जाता है इसलिए सूर्य के मलिन अवस्था में होने के कारण विवाह समेत अन्य संस्कार इस दौरान नहीं किये जाते. सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेगा और 14 अप्रैल तक विद्यमान रहेगा. सूर्य जब मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश करेगा, तब ही विवाह जैसे संस्कार पुन: शुरू होंगे.

Next Article

Exit mobile version