पशु तस्करी के आरोप में लोगों ने जमकर किया हंगामा, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़, हंगामा

जंदाहा/महनार : जंदाहा थाना क्षेत्र के सहला गांव स्थित पावर ग्रिड के समीप केहूनिया चंवर में पांच ट्रक पर 18 मृत भैंस मिलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर ट्रकों में जमकर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने सभी को समझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 6:22 AM
जंदाहा/महनार : जंदाहा थाना क्षेत्र के सहला गांव स्थित पावर ग्रिड के समीप केहूनिया चंवर में पांच ट्रक पर 18 मृत भैंस मिलने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर ट्रकों में जमकर तोड़फोड़ की.
घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने सभी को समझा कर शांत कराया. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि महुआ थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात मवेशी लदे पांच ट्रकों को जब्त किया था जिसे महुआ से लाकर पुलिस लाइन में रखा गया था. वहां उनके इलाज की व्यवस्था प्रशासन को करनी थी, फिर किस परिस्थिति में ट्रक व मवेशी जंदाहा पहुंच गये.
ग्रामीण पुलिस अभिरक्षा में मवेशियों की मौत से आक्रोशित थे. हंगामे की सूचना पर जंदाहा, महुआ व सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को समझा कर शांत कराया. महुआ थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मृत भैंस व ट्रकों को महुआ थाना ले गये. वहीं पांच जिंदा भैंस को जंदाहा थाना की पुलिस ने दुबहा निवासी दुलारे मियां के जिम्मे सौंप दिया.
मालूम हो कि मंगलवार की देर रात महुआ थाने की पुलिस ने रानीपोखर के समीप से पांच ट्रक पर लोड 125 मवेशियों को जब्त किया था. बुधवार को सभी मवेशियों को हाजीपुर पुलिस लाइन भेज दिया गया था. साथ ही इसकी सूचना पशुपालन पदाधिकारी को भी दी गयी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
महुआ से जब्त मवेशियों को पुलिस लाइन लाकर पशुपालन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी थी. यहां उनके रखने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से समस्तीपुर के उजियारपुर गोशाला में मवेशियों को भेजा गया था. वहां मृत मवेशियों को दफनाने की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से वापस लाया जा रहा था तभी संदेह के आधार पर लोगों ने हंगामा किया.
मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी
पशुओं का हुआ था इलाज
महुआ से जब्त 125 मवेशियों की जब्ती सूची बना कर उन्हें हाजीपुर भेजा गया था. वहां पशुपालन पदाधिकारी ने उनका इलाज किया था और समस्तीपुर गोशाला में भेजा गया. सुबह में सूचना मिली कि जब्त ट्रक व उस पर कुछ मृत मवेशी जंदाहा हैं और लोग हंगामा कर रहे थे. मवेशियों को गोशाला में रखने के बाद मृत मवेशी को लेकर पुलिस पदाधिकारी वापस लौट रहे थे.
ऋचि पांडेय, एसडीओ महुआ

Next Article

Exit mobile version