जहानाबाद : ट्रेन से गिरे दो युवक, कटे पैर किया गया पीएमसीएच रेफर
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के मीराबिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरने से युवक का पैर कट गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने बताया कि […]
जहानाबाद नगर : पटना-गया रेलखंड के मीराबिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरने से युवक का पैर कट गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने बताया कि घायल छात्र गया जिले के कुजापि चंदौती निवासी शुभम कुमार कुशवाहा (20 वर्ष) है. उन्होंने बताया कि उक्त छात्र ट्रेन पर सवार होकर गया से जहानाबाद आ रहा था. वह ट्रेन के गेट पर बैठा था. मीराबिगहा हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिर पड़ा, जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया. घटना की जानकारी होते ही जीआरपी ने उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना भेजा गया है.
इधर रेलखंड के परसा बाजार के समीप ट्रेन से गिरने से हिलसा थाना क्षेत्र के मराची निवासी युवक सुजीत कुमार का भी पैर कट गया है. बताया जाता है कि वह अपनी बहन के घर परस बिगहा थाना क्षेत्र के अमैन गांव आया हुआ था. बहन से मिलने के बाद वह पटना-हटिया ट्रेन से पटना जा रहा था. परसा के समीप ट्रेन से गिर जाने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका दोनों पैर कट गया. घायल युवक का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है.
जमीन विवाद में चली गोली, अफरातफरी
जहानाबाद नगर. शहर के राजाबाजार काली मंदिर के समीप रविवार की दोपहर बाद जमीन विवाद में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में किसी की हताहत होने की जानकारी नहीं है. मुहल्ले में गोलीबारी होते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे.
गोलीबारी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाने को दी. घटना की जानकारी होने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नदौना निवासी वर्तमान में हनुमान नगर में रहने वाला निकेश कुमार काली मंदिर के समीप तीन कट्ठे के प्लॉट में मिट्टी भराई का काम करा रहा था. इसी दौरान मिर्जापुर निवासी अवधेश प्रसाद वहां पहुंचे और उसे बताया कि यह जमीन उनका है.
इसमें मिट्टी नहीं भराओ. मना करने पर भी जब वह नहीं माना तब बात बढ़ती गयी और गोलियां चलने लगीं. स्थानीय लोगों की मानें तो इस दौरान सात चक्र गोली चली है. इस मामले में कोई हताहत नहीं हुआ. गोली चलने की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. किसी पक्ष द्वारा इस मामले में कोई शिकायत नहीं किया गया है. नगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने गोली चलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है.