शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दो घर जले

बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र की रहिमापुर पंचायत के बाजितपुर मलाही ऊंची डीह गांव में शनिवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से दो भाइयों के घर जल गये. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. आग की तेज लपटें देख वहां बड़ी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 5:08 AM
बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र की रहिमापुर पंचायत के बाजितपुर मलाही ऊंची डीह गांव में शनिवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से दो भाइयों के घर जल गये. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. आग की तेज लपटें देख वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर बाजितपुर मलाही ऊंची डीह गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से श्रवण कुमार और भूषण कुमार के घर में भीषण आग लग गयी. आग की लपटों ने देखते- ही- देखते विकराल रूप ले लिया.
घर के सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. परिजनों के शोर मचाने पर व आग की तेज लपटें देख वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये और चापाकल तथा पंपसेट की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
आग की लपटें तेज होते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना की सूचना पीड़ित परिजनों ने बिदुपुर थाना व अंचल कार्यालय को दी है. सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया. साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग स्थानीय प्रशासन से की.

Next Article

Exit mobile version