जहानाबाद : शादी के एक दिन पहले आर्मी जवान की हादसे में हुई मौत

मखदुमपुर (जहानाबाद) : शुक्रवार को जिस आर्मी जवान की बरात निकलनी थी, उसकी गुरुवार को अर्थी निकली. घर में शादी का माहौल गम में बदल गया. आर्मी जवान अपनी शादी के लिए घर में होनेवाले कार्यक्रम के लिए सब्जी खरीदने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में अनियंत्रित हाइवा ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:14 AM

मखदुमपुर (जहानाबाद) : शुक्रवार को जिस आर्मी जवान की बरात निकलनी थी, उसकी गुरुवार को अर्थी निकली. घर में शादी का माहौल गम में बदल गया. आर्मी जवान अपनी शादी के लिए घर में होनेवाले कार्यक्रम के लिए सब्जी खरीदने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में अनियंत्रित हाइवा ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इतना ही नहीं, उसके साथ रहे उसके बहनोई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

मृतक उमता गांव निवासी भूषण चौहान का पुत्र दीपक कुमार उर्फ विपिन कुमार (23 वर्ष) है. दीपक 2017 में आर्मी में बहाल हुआ था. वह अभी पंजाब में पोस्टेड था. वहीं, घायल युवक सरेन निवासी शशिकांत कुमार है. बताया जाता है कि दीपक की शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के चाढ़ गांव निवासी अशोक कुमार की पुत्री आरती कुमारी के साथ शादी होनी थी.

Next Article

Exit mobile version