रेलवे के रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ युवकों ने रोकी ट्रेन

जहानाबाद : रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट में हुई धांधली के खिलाफ युवकों का गुस्सा चरम पर दिखा. आक्रोशित छात्रों ने पहले सड़क पर प्रदर्शन किया. उसके बाद पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन को रोका. इस दौरान कुछ युवा छात्रों ने ट्रेन के इंजन पर पथराव भी किया. जिससे बचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 7:05 AM
जहानाबाद : रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट में हुई धांधली के खिलाफ युवकों का गुस्सा चरम पर दिखा. आक्रोशित छात्रों ने पहले सड़क पर प्रदर्शन किया. उसके बाद पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन को रोका. इस दौरान कुछ युवा छात्रों ने ट्रेन के इंजन पर पथराव भी किया. जिससे बचने के लिए ट्रेनचालक को छिपना पड़ा. पथराव से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.
हालांकि मौके पर उपस्थित आरपीएफ तथा जीआरपी के जवानों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान डेहरी से पटना जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन आधे घंटे तक स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 2 पर खड़ी रही.
ट्रेन रोकने वाले छात्रों का कहना था कि ग्रुप डी के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. 100 नंबर का प्रश्न था, लेकिन अभ्यर्थियों को 199 नंबर तक दिये गये हैं. वहीं जिन अभ्यर्थियों ने पेपर में बेहतर किया उन्हें जीरो मार्क्स दिये गये हैं.
रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्र रिजल्ट में सुधार की मांग करते हुए केंद्र सरकार और रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
ट्रेन रुकने से पूर्व छात्र इंडोर स्टेडियम परिसर में एकत्रित हुए, जहां से वे संगठित होकर प्रदर्शन करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पहुंच छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गये और डेहरी-पटना इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रोके जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
ट्रेन रोके जाने के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद छात्रों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. जिसके बाद इंटरसिटी ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से निकाला मार्च
शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्र इंडोर स्टेडियम पहुंचे जहां से वे प्रदर्शन करते हुए रेल मंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने पटना-गया मुख्य मार्ग पर भी वाहनों को रोकने का प्रयास किया.
स्टेशन पहुंच ट्रैक पर उतरे छात्रों ने ट्रेन को रोककर सरकार विरोधी नारे लगाये. छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी को ठीक कराने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि शीघ्र ही अगर उनके रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ तो 10 मार्च को चक्का जाम करेंगे.
ट्रेन रोकने वाले छात्रों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि ट्रेन रोकने वाले अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसकी तैयारी हो रही है. उन्होंने बताया कि छात्रों को काफी समझाया-बुझाया गया था कि वे रेलवे ट्रैक पर न उतरें, लेकिन छात्रों ने ट्रैक पर उतर ट्रेन को रोका, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version