पर्सनल आइडी पर इ-टिकट बनाने वाला गिरफ्तार
जहानाबाद : पर्सनल आइडी पर ई-टिकट बना बेचने वाले के खिलाफ गुरुवार को आरपीएफ ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे स्टेशन के समीप से ई-टिकट का कारोबार करने वाला एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति के संस्थान से छह टिकट, दो कंप्यूटर, एक लैपटॉप और प्रिंटर जब्त किया गया. इस […]
जहानाबाद : पर्सनल आइडी पर ई-टिकट बना बेचने वाले के खिलाफ गुरुवार को आरपीएफ ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे स्टेशन के समीप से ई-टिकट का कारोबार करने वाला एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति के संस्थान से छह टिकट, दो कंप्यूटर, एक लैपटॉप और प्रिंटर जब्त किया गया.
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गलत तरीके से पर्सनल आइडी पर ई-टिकट बनाकर बेचा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पहले उनके द्वारा यह जानकारी एकत्रित किया गया कि शहर में ऐसे कितने लोग हैं, जो ई-टिकट के कारोबार में जुड़े हैं.
सूचना जुटाने के बाद गुरुवार की सुबह तत्काल टिकट बनाने के समय रेलवे स्टेशन के सामने संचालित एक दुकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान चार ई-टिकट, दो अन्य टिकट जब्त किया गया. इस दौरान संस्थान में रखा लैपटॉप, दो कंप्यूटर और प्रिंटर को भी जब्त किया गया, जिसकी जांच करायी जा रही है.
इस दौरान संचालक मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की गहन जांच किया जा रहा है. जब्त लैपटॉप और कंप्यूटर से डाटा एकत्रित किया जा रहा है. शहर में अवैध तरीके से ई-टिकट का कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा.