फुटब्रिज की मरम्मत शुरू, मिलेगी सुविधा
जहानाबाद : शहर के होरिलगंज मुहल्ले के समीप दरधा नदी में बने फुटब्रिज की मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. मरम्मती कार्य के दौरान फुटब्रिज से ट्रैफिक बंद न हो, इसे देखते हुए नप प्रशासन ने पुल के समीप दरधा नदी में अस्थायी डायवर्सन का निर्माण कराया गया है, ताकि अस्थायी डायवर्सन से पैदल […]
जहानाबाद : शहर के होरिलगंज मुहल्ले के समीप दरधा नदी में बने फुटब्रिज की मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. मरम्मती कार्य के दौरान फुटब्रिज से ट्रैफिक बंद न हो, इसे देखते हुए नप प्रशासन ने पुल के समीप दरधा नदी में अस्थायी डायवर्सन का निर्माण कराया गया है, ताकि अस्थायी डायवर्सन से पैदल यात्री आवागमन कर सकें. कचहरी इलाके को मुख्य बाजार से जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण फुटब्रिज जर्जर हो जाने के कारण हादसों का पुल बन गया था.
पुल की रेलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती थीं. बीते कुछ महीनों में दो लोगों की मौत फुटब्रिज से गिर जाने के कारण हो गयी थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा था.
साथ ही प्रशासन से मांग की गयी थी कि जर्जर फुटब्रिज की शीघ्र मरम्मती करायी जाये. स्थानीय लोगों ने फुटब्रिज से आवागमन तक बाधित करा दिया था कि जब तक फुटब्रिज की मरम्मती नहीं हो जाती है, तब तक आवागमन बाधित रहेगा. जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए जर्जर फुटब्रिज की मरम्मती कराने का निर्णय लिया.
मालूम हो कि फुटब्रिज का निर्माण पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए किया गया था, लेकिन बाइक सवार लोग भी इस पुल का उपयोग करते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं. बाइक सवारों के आवागमन के कारण ही फुट ब्रिज की रेलिंग कई स्थानों पर धराशायी हो गयी थी, जो कि जानलेवा साबित हो रहा था. ऐसे में लोगों की चिंता को देखते हुए प्रशासन ने फुटब्रिज की मरम्मती कराने का निर्णय लिया.
मरम्मती कार्य के लिए बीते शुक्रवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे आरसीसी के इंजीनियर ने जर्जर फुटब्रिज का जायजा लिया था. साथ ही फुटब्रिज के समीप ही नदी में अस्थायी डायवर्सन का निर्माण शुरू कराया गया था.
अस्थायी डायवर्सन से मिली राहत
होरिलगंज और पुरानी थाने के बीच दरधा नदी में बने फुटब्रिज की मरम्मती से पूर्व नप प्रशासन ने नदी में अस्थायी डायवर्सन का निर्माण कराया है. डायवर्सन बन जाने से लोगों के आवागमन में परेशानी नहीं हो रही है. फिलवक्त तो लोग फुटब्रिज के सहारे ही आवागमन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में काम की गति तेज होने पर फुटब्रिज से आवागमन बाधित भी होता है तो वैसी स्थिति में डायवर्सन के सहारे आवागमन सुचारू ढंग से जारी रहेगा.
बोले पदाधिकारी
नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने भी बताया कि फुटब्रिज की मरम्मती के दौरान ट्रैफिक बंद न हो, इसे देखते हुए अस्थायी डायवर्सन बनाया गया है, जिससे कि पैदल यात्री आवागमन कर सकें. पुल की मरम्मती के बाद हादसों पर रोक लगेगी.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी