पार्किंग स्थल बना सदर अस्पताल परिसर

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों निजी वाहनों की भरमार देखी जा रही है. अस्पताल के मुख्य द्वार के आसपास जहां दर्जनों की संख्या में निजी वाहनों के साथ निजी एंबुलेंस खड़े देखे जा रहे हैं, वहीं परिसर में दर्जनों की संख्या में अन्य स्थानों पर भी निजी वाहन खड़े नजर आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:02 AM

जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल परिसर में इन दिनों निजी वाहनों की भरमार देखी जा रही है. अस्पताल के मुख्य द्वार के आसपास जहां दर्जनों की संख्या में निजी वाहनों के साथ निजी एंबुलेंस खड़े देखे जा रहे हैं, वहीं परिसर में दर्जनों की संख्या में अन्य स्थानों पर भी निजी वाहन खड़े नजर आ रहे हैं. अस्पताल परिसर मानो पार्किंग स्थल के रूप में तब्दील हो गया है.

हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा बार-बार निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन अस्पताल प्रशासन के निर्देशों का कोई असर नहीं दिखता है. यहां तक कि अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड तथा गृहरक्षक भी किसी वाहन चालक को मना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते.
ऐसे में लोग सड़क पर वाहन खड़ा करने के बजाय अस्पताल परिसर में ही अपनी गाड़ी पार्क करना सुरक्षित समझते हैं. भले ही इससे अस्पताल में आने वाले मरीज तथा उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़े, सरकारी एंबुलेंसों को आने-जाने में परेशानी होती हो लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version