एनएच निर्माण में लगी पैवर मशीन में लगायी आग

जहानाबाद : शहर के ऊंटा स्कूल से पूरब बंद पड़े पेट्रोल पंप पर सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली लाखों की मशीन में रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग लगने की सूचना पुलिस को देर रात मिली. सूचना पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचित करते हुए अगलगी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:03 AM

जहानाबाद : शहर के ऊंटा स्कूल से पूरब बंद पड़े पेट्रोल पंप पर सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली लाखों की मशीन में रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. आग लगने की सूचना पुलिस को देर रात मिली. सूचना पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचित करते हुए अगलगी की घटना पर काबू पाया.

इस संबंध में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के जेएमसी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक विक्रांत श्रीवास्तव ने नगर थाने में आवेदन देकर लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की शिकायत की है.
एक माह पहले बस में लगायी थी आग : बताया जाता है कि रविवार की रात करीब एक बजे नगर थाने को सूचना मिली कि ऊंटा पेट्रोल पंप के समीप पैवर मशीन से आग की लपटें उठ रही हैं.
सूचना पर पुलिस ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी को भेज मामले की जांच करायी तथा अगलगी की घटना पर काबू पाने के संदर्भ में आवश्यक कदम उठाया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना कैसे हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आग लगने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.
फिलहाल मिली शिकायत के आलोक में मामले की जांच करायी जा रही है. बारीकी से जांच के बाद ही अगलगी की घटना के मामले में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. गौरतलब हो कि एक माह पूर्व भी उक्त पेट्रोल पंप पर असामाजिक तत्वों ने डीएवी की बस में आग लगा दी थी.

Next Article

Exit mobile version