profilePicture

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए छात्रों को करें जागरूक

जहानाबाद नगर : डीएम नवीन कुमार ने सरकार के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान स्वयं सहायता भत्ता व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार-प्रसार करने और शिक्षित युवाओं की काउंसेलिंग कर उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 1:55 AM

जहानाबाद नगर : डीएम नवीन कुमार ने सरकार के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान स्वयं सहायता भत्ता व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार-प्रसार करने और शिक्षित युवाओं की काउंसेलिंग कर उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

डीआरसीसी के प्रबंधकों, डीपीओ व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता भत्ता योजना की उपलब्धियों में इजाफा आवश्यक है.
इस कार्य के लिए प्लस टू विद्यालय व महाविद्यालयों में जाकर छात्रों-युवाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. उन्हें निर्देश दिया गया कि सरकार की कल्याणकारी योजना के लाभों के बारे में बताना है. डीएम ने अप्रैल माह में एक हजार आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है.
जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डीआरसीसी की सुविधाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रबंधक व पदाधिकारी, डीआरसीसी महीने में 15 दिन वाहन उपलब्ध कराये ताकि शिक्षण संस्थान में जाकर प्रचार-प्रसार कराया जा सके. उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना के प्रचार-प्रसार में सहयोग करें.
डीएम ने कुशल युवा कार्यक्रम के समीक्षा करते हुए कहा कि बिहार में जहानाबाद जिले का 33वां रैंक होना चिंता की बात है, इसे सम्मानजनक स्थिति में लाये. उन्होंने कहा कि 16000 लक्ष्य के विरुद्ध 6000 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया. जिले में 18 प्रशिक्षण केंद्र है. प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार पा सकते हैं.
प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले लाभुकों का भत्ता प्रभावित हो सकता है. लगभग 800 युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करना है. बैठक में डीडीसी मनेश कुमार मीणा, डीपीआरओ महफूज आलम, डीइओ विद्यासागर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version