जहानाबाद सदर : जहानाबाद की भूमि किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं पचा सकती है. यहां का सांसद भी लोकल व्यक्ति ही बनेगा. आज लड़ाई बाहरी बनाम लोकल के बीच का है और जो जहानाबाद का बेटा है, वही लोकसभा का प्रतिनिधित्व करेगा. उक्त बातें चंद्रप्रकाश यादव ने स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
''जहानाबाद का बेटा ही बनेगा सांसद''
जहानाबाद सदर : जहानाबाद की भूमि किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं पचा सकती है. यहां का सांसद भी लोकल व्यक्ति ही बनेगा. आज लड़ाई बाहरी बनाम लोकल के बीच का है और जो जहानाबाद का बेटा है, वही लोकसभा का प्रतिनिधित्व करेगा. उक्त बातें चंद्रप्रकाश यादव ने स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में […]
उन्होंने कहा कि राजद के सभी कार्यकर्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लेकर वरिष्ठ नेताओं से मिलकर गुहार लगायी थी कि किसी लोकल नेता को ही जहानाबाद राजद का उम्मीदवार बनाया जाये, लेकिन पार्टी नेतृत्व ऐसा नहीं सुनी तथा बाहरी व्यक्ति को पुन: राजद का उम्मीदवार बना दिया. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप का समर्थन प्राप्त है.
मैं किसी पार्टी का बागी उम्मीदवार नहीं हूं, बल्कि तेजप्रताप के कहने पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया हूं. संवाददाता सम्मेलन में प्रो संजय कुमार, तरूण यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है